देवरिया में चोरी की छह मोटरसाइकिलों के साथ 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 04:05 PM (IST)

देवरिया : उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की।       

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटनवा पुल के पास से बिहार के गोपालगंज जिला निवासी विकास कुमार गौंड़ को पुलिस ने एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 3-4 माह पूर्व महुआडीह के पास बलटीकरा बाजार से चुराया था।

गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के गोपालगंज जिले के अनिल राम और अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर झाड़ियों के झुरमुट में छिपाकर रखी गई पांच और मोटरसाइकिलों को बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static