बुलंदशहर: जहरीली गैस से 3 किसानों की मौत, ट्यूबवेल का इंजन सही करने कुएं में उतरे थे तीनों

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:19 PM (IST)

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में कुएं में इंजन ठीक करने उतरे तीन किसानों की तबीयत बिगड़ गई और स्थानी लोगों ने तत्काल अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कुएं में जहरीली गैस के चलते तीनों की मौत हुई है। किसानों की मौत के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लेते हुए हर संभव मदद कब आश्वासन दिया वहीं 5-5 लाख रुपए मृतकों के परिवार को मुआवजे का ऐलान किया है।

PunjabKesari

थाना खानपुर क्षेत्र के जालौर गांव में शनिवार की सुबह खेत पर कुएं मैं इंजन ठीक करने के लिए किसान अनिल, कैलाश और हंसराज उतरे थे और इंजन की पाइप कुएं में ठीक करने लगे। इस दौरान जहरीली गैस होने के कारण तीनों के साथ वहीं बेहोश हो गए। जिनको अस्पताल में लाया गया, डॉक्टर ने तीनों मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। कुएं में जहरीली गैस होने के चलते तीनों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

PunjabKesari

उधर किशन सुधीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कुएं पर इंजन रखा था। उसी को ठीक करने के चक्कर में कुएं में उतरे थे, और अचानक कुएं में ही बेहोश हो गए स्थानीय लोगों ने बताया तत्काल तीन लोगों को अस्पताल में ले जाया गया। उधर किसानों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस को लेकर भी सवाल उठे, लोगों ने कहा कि फोन करने के बाद भी एंबुलेंस गांव में समय से नहीं पहुंची जिसके चलते प्राइवेट गाड़ी कर कर अस्पताल तीनों किसानों को लाना पड़ा था।

PunjabKesari

उधर इस मामले में जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन किसने की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने मामला संज्ञान में लिया है हर संभव मदद का भरोसा दिया है और 5-5 लख रुपए की मुआवजा का ऐलान किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static