नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटे समेत 3 की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 02:37 PM (IST)

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में नेशनल हाईवे पर मंगलवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां ट्रक और वैन की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आस-पास के लोगों ने घायल को तुरंत हैलेट अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में बाढ़ापुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां वैन सवार सभी लोग जूही नहरिया हमीरपुर रोड कानपुर निवासी हैं और हरिद्वार से दर्शन कर घर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में रमाशंकर (58), फूलमती (65), कपिल वर्मा (23) शामिल हैं। वहीं रूपेश गुप्ता (25), आरती गुप्ता (26) प्रिया गुप्ता (22) सविता गुप्ता (64) गंभीर रूप से घायल हैं।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static