मिर्जापुर में दिखा बारिश का कहर, मकान ढहने से दंपत्ति समेत 3 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 01:14 PM (IST)

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक मकान के ढह जाने से उसमें दबकर दंपत्ति और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण घंटाघर मोहल्ले में तड़के एक मकान के ढह जाने से मलबे में दबकर पति पत्नी और पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सतीश केसरवा(58) शुक्रवार रात पत्नी माधुरी देबी (56) और पुत्र किशन (26) के साथ अर्धनिर्मित मकान में सो रहे थे। लगातार हो रही बारिश के कारण तड़के मकान गिर गया। उसके मलबे में दबकर तीनों की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने रेस्क्यू कर किसी तरह तीनों शवों को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिह और जिलाधिकारी अनुराग पटेल सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री सहयोग राशि के लिए शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static