मेरठ: बाइक सवार 4 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 05:20 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में पल्सर बाइक पर सवार 4 युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। परतापुर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब गगोल रोड पर एक ही बाइक पर सवार होकर हापुड़ की तरफ जा रहे 4 युवकों को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी। घटना में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 3 युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के कारण काफी देर तक गगोल रोड पर यातायात जाम रहा। पुलिस द्वारा मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static