रक्षाबंधन के दिन बड़ा हादसा: कजरिया विसर्जन करने गए 5 बच्चे यमुना नदी में डूबे, एक ही परिवार के 4 बच्चों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 12:45 PM (IST)

Banda News (जफर अहमद): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रक्षाबंधन के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां कजरिया विसर्जन करने गए 5 बच्चे यमुना नदी में डूब गए। बच्चों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे नदी में बह गए। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने 4 बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
— Banda Police (@bandapolice) August 30, 2023
बता दें कि हादसा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव का है। जहां के मजरा गुरगवा में कजलिया विसर्जन करने गए 5 बच्चे नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि पैर फिसलने के वजह से सभी बच्चे में नदी में डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण सभी नदी में बह गए। आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से 4 बच्चों के शव बाहर निकाले। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, एक बच्चा अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
मृतकों की पहचान सूर्यांश पुत्र लवलेश उम्र 5 साल, पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश उम्र 8 साल निवासी अरबाई जिला महोबा, राखी पुत्री रामकृपाल 19 साल, विजय लक्ष्मी पुत्री राम विशाल उम्र 14 साल के रूप में हुई है। वहीं, विवेक पुत्र राम शरन (8) की तलाश जारी है।
क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलां गांव के गुरगवा माजरा में सुबह 9 बजे बच्चों के डूबने की सूचना मिली। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक बच्चे का अब तक कोई सुराग मिल पाया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।