7 साल के मासूम की दर्दनाक मौत! तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने रौंदा, हमीरपुर में मचा हड़कंप — चालक फरार; जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 01:42 PM (IST)

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। जहां शहर के गौरादेवी मोहाल इलाके के पास सड़क किनारे खेल रहे 7 साल के मासूम सौरभ को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सीने से रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज हमीरपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है।
घटना की पूरी कहानी
सौरभ, जो गौरादेवी मोहाल में रहता था, कल सड़क के किनारे खेल रहा था। उसी समय तेज रफ्तार में आ रहा ई-रिक्शा उसके सीने को रौंदते हुए आगे निकल गया और कुछ दूरी पर पलट गया। घटना के बाद ई-रिक्शा में सवार लोग चीख-पुकार करने लगे। आसपास के लोगों ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घायल सवारियों की हालत गंभीर
हादसे में घायल रावेन्द्र कुमार (43), उनकी पत्नी मिथलेश (40) और बेटी संयोगिता (20) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रावेन्द्र ने बताया कि वे जम्मू जाने के लिए गांव से निकले थे और बस स्टॉप तक जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार हुए थे। हादसा गौरादेवी मोहाल के पास हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
सदर कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक हादसे के बाद फरार हो गया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए तलाश में जुटी है। हादसे की जांच भी जारी है। यह दर्दनाक घटना हमीरपुर में सड़क सुरक्षा की अनदेखी का एक गंभीर उदाहरण है। लोग सड़क किनारे बच्चों को खेलने की अनुमति ना दें और वाहन चालक भी सावधानी बरतें ताकि ऐसी घटना दोबारा ना हो।