पिता बना हैवान! गंड़ासे से काट डाला एक साल के मासूम का जबड़ा, दी दर्दनाक मौत; हालत देख बेसुध हुई मां...
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 11:54 AM (IST)

बलिया: यूपी के बलिया से एक दिल को चीर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर एक दरिंदे ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने एक साल के मासूम पर निकाल दिया। नशे में धुत आरोपी ने पत्नी की रॉड और डंडे से पिटाई की। इसके बाद एक साल के बेटे किन्नू की गंड़ासे से काटकर हत्या कर दी। बेटे की हालत देखकर उसकी मां बेसुध हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्यों दी दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बलिया स्थित गांव सुरेमनपुर का है। यहां पर रहने वाला रूपेश तिवारी अपनी पत्नी रीना पर अवैध संबंध होने का शक करता था। इसी शक के चलते आए दिन वो पत्नी से विवाद करता, उसकी जमकर पिटाई करता। वो पिछले तीन महीने से पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर उसे पीटता था। शनिवार को देर शाम नशे की हालत में रूपेश घर पहुंचा। वो पत्नी से झगड़ा करने लगा। रीना और ससुर कमलेश तिवारी को मारने-पीटने लगा। दोनों ने पड़ोस में जाकर जान बचाई। इस बीच तीन वर्षीय बेटी अनन्या और एक वर्ष का किन्नू घर पर ही रह गए। तभी आरोपी ने गुस्से में एक साल के बेटे पर ही हमला कर दिया।
बच्चे की मौत से सदमे में मां
पत्नी का आरोप है कि रात में रूपेश ने गंड़ासे से किन्नू पर हमला कर दिया। इससे उसका जबड़ा कट गया। सुबह जब वो पड़ोसियों के साथ घर पहुंची तो मासूम खून से लथपथ पड़ा था। वो बच्चे की हालत देखकर बेसुध हो गई। परिजन मासूम को सीएचसी लेकर गए, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां सदमे में चली गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम को भेजवाया। वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।