UP IPS Transfer: यूपी में 9 IPS अफसरों का हुआ तबादला, आरके स्वर्णकार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 03:59 PM (IST)

UP IPS officers Transferred: उत्तर प्रदेश में 9 आईपीएस अफसरों इधर-से उधर किया गया है। आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. इसके साथ ही बीपी जोगदंड को एडीजी महिला सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी मिली है। वहीं राजीव कृष्ण एडीजी विजिलेंस बनाए गए हैं और राजीव कृष्ण की जगह अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का नया एडीजी बनाया गया है।
एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा का भी तबादला हुआ और मोहित अग्रवाल एडीजी एटीएस बने हैं। इसके अलावा नवीन अरोड़ा एडीजी टेक्निकल सर्विसेज में भेजे गए हैं और बीडी पॉलसन को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है। वहीं संजीव गुप्ता सेक्रेटरी होम बनाए गए हैं और एलआर कुमार डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं।