ग्रेटर नोएडा में फर्जी सुनार गिरफ्तार, नकली जेवरात बेचकर लाखों की ठगी का खुलासा; ग्राहकों को यूं लगाया चूना
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:40 PM (IST)

Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र के पैरामाउंट अपार्टमेंट में फर्जी सुनार द्वारा संचालित एक कथित ज्वैलरी शॉप से जुड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। आरोपी लोगों को कम कीमत में शुद्ध सोने के गहने देने का झांसा देकर नकली धातु से बने आभूषण बेच रहा था। पुलिस ने इस ठग को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने खुद को सुनार बताकर न केवल नकली जेवरात बेचे, बल्कि कई लोगों से असली गहने गिरवी रखवाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी भी की। मार्च माह में पीड़ित सौरभ नामक व्यक्ति ने अपनी सोने की चेन गिरवी रखकर 1.30 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसमें से 1 लाख रुपये वापस करने के बाद जब उसने बाकी राशि लौटानी चाही, तो आरोपी ने संपर्क तोड़ दिया।
इसके बाद अप्रैल में दिवाकर नामक एक अन्य व्यक्ति को आरोपी ने नकली चार सोने के बिस्किट (वजन: 50, 30, 30, और 35 ग्राम) और एक नकली हार 15 लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी सुनार ने चांदी जैसे दिखने वाले नकली आभूषण और सिल्वर से बनी मूर्तियाँ भी बेची थीं। ठगी की वारदातों के बाद आरोपी ने अपनी दुकान बंद कर दी और फरार हो गया था। करीब एक साल बाद उसने फिर से नोएडा सेक्टर-142 क्षेत्र में नई ज्वैलरी शॉप खोलकर अपने फर्जीवाड़े की शुरुआत कर दी थी। पुलिस की सक्रियता से आरोपी को धर दबोचा गया है, और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने अपील की है कि ऐसे मामलों में लोग प्रमाणित और रजिस्टर्ड ज्वैलर्स से ही खरीदारी करें और किसी भी लेन-देन की पक्की रसीद अवश्य लें।