NH-9 पर बरपा मौत का कहर: ड्यूटी पर जा रही महिला कॉन्स्टेबल को ट्रक ने रौंदा, वर्दी में ही चली गई जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 11:12 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला कांस्टेबल की जान चली गई। हादसा नेशनल हाईवे-9 पर वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में हुआ, जहां ओम साईं फार्म हाउस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर ही मौत
हादसा इतना भीषण था कि महिला कांस्टेबल अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़ीं और उसी ट्रक के पहिए उनके ऊपर से गुजर गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कौन थीं अनुराधा?
मृतका का नाम अनुराधा था। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं। अनुराधा साल 2011 में पुलिस सेवा में भर्ती हुई थीं। वह गाजियाबाद के गोविंदपुरम से गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी की ओर अपनी स्कूटी से जा रही थीं।

पुलिस की कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static