रुमाल की साइज 3 सेंटीमीटर छोटी होने पर बाट-माप विभाग ने कंपनी पर ठोका 3.30 लाख का जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 02:38 PM (IST)

आगरा: यूपी में ताज की नगरी कहे जाने वाले आगरा में रुमाल का आकार छोटा निकलने पर बाट-माप विभाग ने 3 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। दरअसल आगरा के छलेसर स्थित बेस्ट प्राइज से खरीदे गये रुमाल की जो साइज लिखी गई थी, रुमाल उससे तीन सेंटीमीटर कम निकली। जिसकी शिकायत बाट-माप विभाग से की गई। जिसके बाद विभाग की टीम ने बेस्ट प्राइज पहुंचकर जांच की तो शिकायत सही पाई गई।

रुमाल बेचने वाली बेस्ट प्राइज कंपनी पर लगा 30 हजार का जुर्माना
वहीं ग्राहकों को धोखा देने के मामले में रुमाल बनाने वाली कंपनी पर बाट-माप विभाग ने 3 लाख का जुर्माना लगाया है। जबकि तय आकार से कम का रुमाल बेचने वाली बेस्ट प्राइज कंपनी पर 30 हजार का जुर्माना ठोक दिया है। इसी तरह फैशन कंपनी मान्यवर मोहे पर 1 लाख 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। क्योंकि मान्यवर मोहे की शेरवानी पर सेंटीमीटर की चिट नहीं लगी थी। वहीं बाट-माप विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static