रोडवेज बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत: मची चीखपुकार, एक यात्री की मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:43 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेडी गांव के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। घायलों की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई। वहीं, चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। शेष घायलों का इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक और बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी रही। मौके पर आवागम शुरू हो गया है। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।