संभल में बड़ा रेल हादसा टला, मालगाड़ी ने तोड़ा स्टॉप, बिजली के हाई-वोल्टेज तार भी टूटे; SS की बदतमीजी कैमरे पर कैद
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:18 AM (IST)

Sambhal News: चंदौसी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात करीब 2 बजे एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। बरेली से खाद लेकर आई मालगाड़ी ने प्लेटफॉर्म पर 16 नंबर रेल लाइन के आखिर में लगे स्टॉप को तोड़ दिया और ट्रैक से आगे निकल गई।
जानिए, क्या था पूरा मामला?
रात 2 बजे मालगाड़ी को 16 नंबर रेल लाइन पर खड़ा किया गया था, लेकिन ट्रेन स्टॉप पर नहीं रुकी और तेजी से आगे बढ़ गई। ट्रेन ट्रैक के आखिरी छोर पर लगे लोहे के स्टॉपर को तोड़ते हुए एक बड़ा पेड़, रेल खंभे और बिजली के तार तोड़ती चली गई। यह मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से उतरकर रोड किनारे तक पहुंच गई, लेकिन सड़क तक नहीं जा पाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
खतरे में था 25,000 वोल्ट का हाई-वोल्टेज तार
घटना की गंभीरता और बढ़ गई जब पता चला कि जिस जगह मालगाड़ी पहुंची, वहां 25 हजार वोल्ट के हाई-वोल्टेज बिजली के तार भी थे। हालांकि ये तार टूट जरूर गए, लेकिन जमीन तक नहीं पहुंचे, जिससे कोई बड़ा विस्फोट या आग लगने जैसी घटना नहीं हुई। अगर तार नीचे गिरते, तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था।
हादसे के बाद अफरातफरी, रेलवे अधिकारी ने की बदतमीजी
घटना के बाद जब मीडिया ने रेलवे सुपरिटेंडेंट (SS) राजू कुमार से कैमरे पर जानकारी लेने की कोशिश की, तो उन्होंने ना सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि कैमरे पर हाथ मारते हुए मौके से बाइक पर भाग खड़े हुए। उनसे हादसे के कारण, लापरवाही या किसी तकनीकी खराबी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
मरम्मत का काम जारी
फिलहाल, रेलवे कर्मचारी रेल ट्रैक को ठीक करने में लगे हुए हैं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने रेलवे की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।