लापरवाही ने मचाई अफरातफरी: जौनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसी बस, ट्रेन चालक ने समय रहते रोकी मालगाड़ी; टला बड़ा हादसा
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 12:45 PM (IST)

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक भयानक हादसा बाल-बाल टल गया। मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग का है। मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल, रोडवेज की एक बस जो यात्रियों से भरी हुई थी, रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी। उसी समय रेलवे फाटक बंद हो रहा था। लेकिन लापरवाही में बस का चालक क्रॉसिंग पार करने की जल्दी में फाटक के बीच ही फंस गया। बस पटरियों के ठीक ऊपर खड़ी हो गई और ना आगे जा सकी ना पीछे।
यात्रियों ने बचाई अपनी जान
बताया जा रहा है कि जैसे ही बस फंसी, यात्रियों में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए यात्री फौरन बस से कूदकर बाहर निकलने लगे। सभी यात्रियों ने समय रहते खुद को बाहर निकाल लिया।
मालगाड़ी के ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ
उसी वक्त सामने से एक मालगाड़ी आ रही थी, लेकिन ड्राइवर ने समय रहते ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। अगर मालगाड़ी कुछ सेकंड भी देर से रुकती तो बस के साथ बड़ा हादसा हो सकता था।
10 मिनट तक रुकी रहीं ट्रेनें
इस घटना के चलते करीब 10 मिनट तक लखनऊ-वाराणसी रेलवे रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। पटरियों से बस को हटाने के बाद ही रेल संचालन दोबारा शुरू हो सका।
किसकी थी गलती?
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, बस चालक की गलती के चलते यह स्थिति बनी। उसकी जल्दबाजी और लापरवाही के कारण यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। रेलवे और पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है।