गणेश विसर्जन की भीड़ में घुसा ''कातिल''! शोभायात्रा के बीच 21 साल के युवक को घोंपा चाकू,  घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:23 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गणेश विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मेरठ के सरधना कस्बे की है। जहां बीते शनिवार को गणेश विसर्जन की शोभायात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जा रही थी। तभी 21 वर्षीय बॉबी नाम का युवक शोभायात्रा में शामिल था, उसी दौरान कुछ बाइक सवार हमलावरों ने भीड़ में घुसकर बॉबी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद हमलावर तुरंत बाइक से फरार हो गए। बॉबी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
परिवार वालों का आरोप है कि बॉबी का एक युवक शेखर से कुछ समय से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही जाति और इलाके के थे। बताया गया कि जिम में जाने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसकी रंजिश शेखर ने दिल में रखी और गणेश विसर्जन के दौरान हमला कर दिया।

पुलिस का क्या कहना है?
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी झगड़े का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानने वाले हैं और समान जाति से हैं। परिजनों की शिकायत पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तारी और पूछताछ शुरू
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपी और एक अन्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static