आमिर ने आदित्य बनकर बनाए अवैध संबंध, 4 बार कराया गर्भपात; जब राज खुला तो बंधक बनाया, फिर भाईयों से कराया गैंगरेप

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:15 PM (IST)

मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मुस्लिम युवक आमिर मसूद ने हिंदू युवक आदित्य वर्मा बनकर एक हिंदू युवती को प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद उससे मीठी-मीठी बातें की और उसके साथ अवैध संबंध बनाए। आरोपी ने गर्भवती होने पर चार बार उसका गर्भपात भी कराया। जब उसका ये राज खुल गया तो दरिंदे ने युवती को बंधक बनाकर उसका गैंगरेप करा दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

फोन पर बात करते-करते बढ़ी नजदीकी
बता दें कि मैनपुरी जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र का ये मामला है। गोरखपुर की रहने वाली एक युवती 21 साल पहले यहां पर आकर रहने लगी थी। युवती घूमने के लिए लोहिया पार्क जाया करती थी। जहां आदित्य वर्मा उर्फ आमिर मसूद को युवती पसन्द आ गई और उसने किसी तरह से युवती का नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद आमिर मसूद ने आदित्य वर्मा बनकर युवती को फोन करना शुरू कर दिया।  दोनों के बीच फोन पर बात करते-करते नजदीकी बढ़ गई। युवती उससे प्यार करने लगी। 

4 साल तक चला अफेयर 
जानकारी के मुताबिक, युवती युवक पर भरोसा करने लगी। इसके बाद युवक उसे अपनी बातों में फंसाकर मैनपुरी ले गया। यहां पर उसने उसे एक किराए का मकान दिलाया। जिसमें वो रहने लगी। युवक उसे मंदिर ले जाता था ताकि उसे उसके मुस्लिम होने पर शक न हो। इसके बाद उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। ये सिलसिला चार साल तक चला। इस दौरान युवती चार बार गर्भवती हो गई और युवक ने उसका चार बार गर्भपात कराया। 

ऐसे खुला राज
एक दिन आमिर मसूद अपना फोन घर पर छोड़ गया और वह कहीं चला गया था। इसी बीच उसके फोन पर किसी लड़की का फोन आता है और वह आमिर नाम से बुलाती है। जिसके जवाब में युवती कहती है कि यह फोन आमिर का नहीं आदित्य वर्मा का है। इस बात की शंका जब युवती के मन में हुई तो उसने आदित्य वर्मा से उसकी सच्चाई पूछी तो आदित्य ने अपनी सच्चाई आमिर मसूद के रूप में बताई और जबरन उसके साथ मारपीट कर उसे धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाकर बंधक बना लिया। इस दौरान आमिर और उसके भाई मूवीन ने युवती के साथ रेप किया। सोशल मीडिया पर उसके निजी फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती ने मामला दर्ज कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद  हिंदू परिषद ने मामले में हस्तक्षेप किया तो पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static