मासूम बच्ची से दरिंदगी की कोशिश: केला बेचने वाला बना हैवान, CCTV से खुला राज; POCSO एक्ट में केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:55 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला मोहल्ले में एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। आरोपी इलाके में केले बेचने वाला युवक है, जिसे स्थानीय लोगों ने पहचान कर पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर POCSO एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
क्या हुआ था उस दिन?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ दिन पहले की है, जब 7 साल की बच्ची (बदला हुआ नाम – रिया) अपनी मां के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान मोहल्ले में अक्सर केले बेचने वाला नौशाद नाम का युवक आया। बच्ची ने उससे केले मांगे, तो उसने उसे अकेले पास बुलाया। मासूम बच्ची बिना किसी डर के उसके पास चली गई। तभी, वह उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा, जो कि पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
सीसीटीवी ने खोली पोल
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा था कि युवक बच्ची के पैरों को गलत तरीके से छू रहा है और उसकी हरकतें बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक थीं। बच्ची तो समझ नहीं पाई, लेकिन पड़ोस में रहने वाली एक महिला को कुछ शक हुआ। महिला ने बच्ची की मां को बताया, जिसके बाद परिवार ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज देखा। फुटेज देखकर पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा और उन्होंने तुरंत आरोपी को ढूंढना शुरू किया, लेकिन वह तब तक फरार हो गया था।
फिर से लौटा आरोपी, पब्लिक ने पकड़ लिया
घटना के कुछ दिन बाद, 21 सितंबर को आरोपी नौशाद दोबारा मोहल्ले में केले बेचने आया। लोगों ने जैसे ही उसे पहचाना, तो गुस्से से भर गए। मोहल्ले के लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर जमा हो गए और उसे पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई की, फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया गया।
पुलिस ने क्या किया?
साहिबाबाद थाना पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिवार की शिकायत पर नौशाद के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और बच्ची को मेडिकल और मानसिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है।
बच्ची के पिता बोले – 'वो अब भी डर जाती है'
बच्ची के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी बेटी अभी बहुत छोटी है, उसे ठीक से कुछ समझ भी नहीं आता। वो अब भी डर के मारे सहम जाती है। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले।