आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 12:58 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गोलुवापुर गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में कार चला रहे दीपक कुमार पांडेय (24) तथा एक महिला की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मंदिका तथा सुमन नामक युवतियां गम्भीर रूप से घायल हो गयीं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग गुरुग्राम से गोरखपुर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Related News

static