बरेली हिंसा के बाद आरोपियों पर हो रही कार्रवाई, मौलाना को पनाह देने वाले फरहत का घर आज होगा सील

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 10:17 AM (IST)

Bareilly Violence: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे। यह हिंसा ‘आई लव मुहम्मद' पोस्टर विवाद को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किये जाने के बाद शुरू हुई। हिंसा के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आज मौलाना को पनाह देने वाले उसके करीबी फरहत खां के फाइक एन्क्लेव स्थित मकान को बीडीए सील करेगा। 

बीडीए ने भेजा था नोटिस 
जानकारी के अनुसार, बीडीए ने बारादरी थाना पुलिस के जरिये बुधवार को फरहत खां के घर नोटिस भिजवाया था। इसमें मकान के निर्माण को अवैध ठहराया था और 3 अक्तूबर से पहले उसे खाली कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने फरहत के परिजनों से मकान खाली करने के लिए कहा, लेकिन कल शाम तक खाली नहीं हुआ। आज यानी शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए इस मकान को सील कर दिया जाएगा। 

फरहत के घर से गिरफ्तार हुआ था मौलाना 
बीते शुक्रवार को हिंसा के दिन मौलाना तौकीर रजा खां फरहत के घर पर था। पुलिस-प्रशासन ने फरहत के घर से ही मौलाना को गिरफ्तार किया था। अगले दिन फरहत और उसका बेटा भी गिरफ्तार किया गया। बीडीए के उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने कहा है कि जो बवाल के आरोपी हैं उन पर पुलिस और प्रशासन के स्तर से कार्रवाई हो रही है। कानून व्यवस्था भंग करने में जिनके नाम सामने आए हैं, उनकी संपत्तियों को चिह्नित किया गया है। जांच-पड़ताल के साथ कार्रवाई की जा रही है। बवाल में शामिल आरोपियों और उनके मददगार लोगों की सौ से अधिक संपत्तियां चिह्नित की जा चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static