फिल्म इंडस्ट्री ने खोया अपना सुपरस्टार, 89 वर्षीय अभिनेता Dharmendra का निधन, पवन हंस में होगा अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:08 PM (IST)

यूपी डेस्क: बॉलीवुड से बेहद दुखद खबर आई है। हिंदी सिनेमा के महान अभिनेता और करोड़ों दिलों की धड़कन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्षीय सुपरस्टार का लंबे समय से बीमार रहने के बाद निधन हो गया। इस खबर ने पूरे फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डूबा दिया है।

लंबे समय से चल रही थी तबीयत खराब
PTI सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र को सांस लेने में दिक्कत होने के कारण 31 अक्टूबर 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनके कई रूटीन टेस्ट भी किए। 10 नवंबर को उनकी हालत अचानक गंभीर हो गई, जिसके बाद परिवार उन्हें घर ले आया था ताकि उपचार के साथ वे परिवार के बीच रह सकें।आख़िरकार, परिवार और डॉक्टर्स के प्रयासों के बावजूद आज उन्होंने अंतिम सांस ली। माना जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

धर्मेंद्र—सिनेमा का अमर अध्याय
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। वे 60 और 70 के दशक में रोमांस, एक्शन और ड्रामा सभी जॉनर के सबसे बड़े सितारों में से एक बनकर उभरे। “शोले”, “सीता और गीता”, “चुपके चुपके”, “धरम वीर”, “यादों की बारात” जैसी फिल्मों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का अमिट हिस्सा बना दिया। उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी और दमदार अदाकारी ने उन्हें “ही-मैन ऑफ बॉलीवुड” का खिताब दिलाया। उनका जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static