अपने घर में भटक रही है एक्ट्रेस 'शेफाली जरीवाला' की आत्मा, पति को होती है महसूस, पराग त्यागी बोले- मैंने ये हरकतें होते...

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:10 PM (IST)

UP Desk : एक्टर पराग त्यागी ने हाल ही में अपनी पत्नी और पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को खो दिया है। काटा लगा गर्ल के नाम से जानी जाने वाली शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में हुआ था। अब पति पराग त्यागी ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी पत्नी की आत्मा महसूस होती है।  

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग बिल्कुल टूट गए थे। उन्होंने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। पराग पिछले तीन महीनों से एक्ट्रेस से जुड़ी यादों को लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उनके साथ पैरानॉर्मल घटना हुई। अपने पॉडकास्ट चैनल पर एकटर ने बताया कि उनका एक रूटीन है और वो रोज सुबह पूजा और मेडिटेशन करते हैं, घर पर शाम को दिया जलाते हैं। 

उन्होंने कहा- ‘मैंने दिया लगाया और घर में हर तरफ शेफाली की फोटो हैं, उन्हें देखकर मैं रोने लगा, मैं फूट-फूटकर रो रहा था और मैंने कहा- बाबू क्यों चले गए यार छोड़कर मुझे? इसके बाद मुझे अचानक से कपूर की खुशबू आई। मुझ ऐसा लगा कि कपूर उनके सामने जल रहा है। इसके बाद मैंने सूंघना शुरू किया और उठकर घर में देखना शुरू किया कि खुशबू आ कहां से रही है?  इसके बाद मैंने मुस्कुराते हुए कहा- ‘बाबू आप मेरे पास ही हो ना?’ पराग ने आगे बताया कि इतना कहते ही उन्हें सिर से लेकर पैर तक काफी तेज किसी एनर्जी के होने का एहसास हुआ, उन्हें लगा कि उनके सिर के बाल उड़ रहे हैं, मुझे ऐसा लगा उन्होंने मुझे हग किया। उनका कहना है कि वह उस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static