मातम में बदली शादी की खुशियांः शादी समारोह से लौट रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 01:22 PM (IST)

Amroha (मोहम्मद आसिफ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के थाना गजरौला नेशनल हाईवे 9 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

PunjabKesari

बता दें कि, यह पूरा मामला अमरोहा के थाना गजरौला नेशनल हाईवे 9 का है जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तीनों मृतक युवक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। तीनों युवक शादी समारोह से शामिल होकर घर की ओर लौट रहे थे, एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। गांव की शादी की खुशियां एक साथ तीन शवों को देखकर मातम में बदल गई।

यह भी पढ़ेंः Bareilly News: CARI के वैज्ञानिकों विकसित की अंडे सेने तकनीक, मशीन में पैदा होंगे चूजे और मुर्गियों का बनेगा अचार

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस अज्ञात वाहन ने युवकों को टक्कर मारी पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छाया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static