औरैया: भाजपा नेता को Whatsapp ​पर मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, Mar 24, 2021 - 04:58 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र निवासी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता को वाट्स ऐप के जरिए मिली धमकी को पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने गंभीरता से लेते हुए, जहां भाजपा नेता को सुरक्षा उपलब्ध कराने वहीं एसओजी व सर्विलांस टीम को आरोपी को शीघ्र खोज निकालने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को कहा कि सदर क्षेत्र निवासी भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी भूरे चौबे को वाट्स ऐप चैट के माध्यम से सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज मिले जिसमें अंजाम भुगतने की बात कही गई है।

भूरे चौबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के साथ प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से मैसेज किए गए हैं, उसके माध्यम से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसओजी व सर्विलांस की टीम को लगाया है। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। शीध्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static