Azamgarh News: घरों से पंखा और कूलर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज, भीषण गर्मी ने खोली स्वास्थ्य केंद्रों की पोल!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 01:30 PM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में जहां बढ़ती गर्म से लोगों का हाल बेहाल है, वहीं स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी से निपटने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध न होने के चलते इलाज करवाने के लिए अस्पताल आ रहे मरीजों और उनके तीमारदारों का गर्मी से बुरा हाल है। ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए अपने घरों से पंखे और कूलर उठा कर अस्पताल ला रहे हैं ताकि वह चैन की एक सांस ले सके। लोगों की यह हालत स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों के सारे दावों की पोल खोल रही है।

PunjabKesari

बता दें कि मामला आजमगढ़ जिले के महिला अस्पताल का है। जहां इलाज करवाने के लिए आ रहे मरीज और उनके तीमारदार गर्मी से निपटने के लिए अपने घरों से पंखे, कूलर, टेबल फैन, इक्सटेंशन तार, बोर्ड लेकर पहुंच रहे है। इस भीषण गर्मी में बिना पानी के चल रहे कूलरों से मरीजों को राहत नहीं मिल रही है। वहीं, कुछ लोग जो अपने घरों से पंखे कूलर नहीं ला पा रहे है वह हाथ के पंखे से गर्मी से निपटने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में मरीजों और तीमारदारों की ये हालत स्वास्थ्य केंद्रों की पोल खोल रही है। दरअसल हर दो से तीन बेड पर एक पंखा लगा हुआ है जो कि इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए काफी नहीं है। वहीं लोग घरों से कूलर लेकर आए है लेकिन अस्पताल में पानी का कुछ खास प्रबंध न होने के चलते वह भी गर्म हवा दे रहे है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
- फिल्म आदिपुरूष के समर्थन में उतरे हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास, कहा- टुकड़े-टुकड़े गैंग कर रहा विरोध
- 'तुम मुझे अपना जिश्म छूने के लिए इजाजत दो', कौशांबी एसपी पर कामवाली ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अब मुकरी

PunjabKesari

महिला अस्पताल के व्यवस्था के बारे में तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल की पूरी व्यवस्था चौपट है। डॉक्टर मरीज को देखने के लिए नहीं पहुंच रहे। इतना ही नहीं पीने को पानी तक अच्छे से नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत की लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। घरों से पंखे लाने के बाद भी गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिल पा रही है। वहीं, इस बारे में महिला अस्पताल की CMS डॉ. अमिता अग्रवाल का कहना है कि अस्पताल में हर स्थान पर पंखे लगे हैं और चल रहे है। OPD, वार्ड्स में कूलर लगे हुए हैं। व्यवस्था में कोई कमी नहीं है लेकिन, अगर कोई मरीज घर से पंखा और कूलर लेकर आ रहा है, तो हम क्या कर सकते है। उन्होंने तीमारदारों द्वारा पानी को लेकर की गई शिकायतों के बारे में कहा कि पानी की व्यवस्था भी ठीक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static