बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा, ट्रिब्युन ने माना दोषी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 02:28 PM (IST)
यूपी डेस्क: बांग्लादेश के पूर्व पीएम शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई गई है। ट्रिब्युन ने बांग्लादेश हिंसा मामाले में उनको दोषी करार माना है...बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में मामले दर्ज हैं। पहला उनपर विपक्षी नेताओं को जबरन गायब करवाने का आरोप है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर हिंसा के दौरान हत्याओं में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में बीते 25 मई को एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें दावा किया गया था कि हसीना ने हत्याओं के आदेश दिए थे, जिसके कारण हिंसा और भी ज्यादा भड़क गई। इस दौरान महिलाओं, बच्चे समेत 1400 लोगों की हत्या कर दी गई और 25000 के आसपास लोग घायल हुए थे।

