बाराबंकीः 38 लाख की मारफीन संग, शातिर बदमाश गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 09:26 AM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के कुर्सी क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 130 ग्राम मारफीन बरामद की,जिसकी कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने आज एमडी कॉलेज मोड़ कुर्सी रोड ग्राम अमरसण्डा में चेकिंग के दौरान शातिर तस्कर मेराज को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लगभग 38 लाख रुपये कीमत की 130 ग्राम मारफीन बरामद की।
उन्होंने बताया कि लोहराहार मजने बहरौली निवासी गिरफ्तार बदमाश मेराज कुर्सी थाने का टॉप-10 अपराधी है, जिसके विरूद्ध लखनऊ व बाराबंकी के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के सात अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया।