शादी के बंधन में बंधे भुवनेश्वर-नूपुर, देखें कुछ खास तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 04:21 PM (IST)

मेरठः क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर यानि की आज अपनी बचपन की दोस्त नूपुर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि उनकी शादी के लिए उनके मेरठ स्थित घर पर कल से ही शादी की तैयारियों जोरों पर रही। वहीं आज बड़े ही धूमधाम और बाजे गाजे के साथ बाइपास स्थित होटल ब्राउरा में बारात पहुंची।
PunjabKesari
जिसके बाद काफी नाच-गाने के बाद आखिरकार भुवनेश्वर अपनी दुल्हनिया के इंतजार में स्टेज पर पहुंच गए। वहीं रेड और ग्रीन कलर का लहंगा पहने नूपुर भी उनके संग स्टेज पर पहुंची। फिलहाल वरमाला के बाद दोनों इस वक्त गेस्ट्स से मिल रहे हैं। बता दें भुवनेश्वर गोल्डन कलर की शेरवानी में हैं, जिसे कोलकाता के डिजाइनर से बनवाया गया है।
PunjabKesari
इससे पहले घुड़चढ़ी की रस्म हुई। बरात में भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह ने जमकर डांस किया। बरात में आगे परिवार की महिलाएं डांस करती नजर आईं। कार में भुवनेश्वर के साथ उनकी बहन रेखा बैठी हैं।
PunjabKesari
जबकि 22 नवम्बर को हल्दी की रस्म हुई। मेरठ के एक होटल में गीत संगीत और मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया। जहां पर उनके रिश्तेदारों संग दोस्तों ने खुब नाच-गाना किया।
PunjabKesari
11 की थीं नूपुर, 13 के थे भुवी
दरअसल भुवनेश्वर अपनी दोस्त नूपुर से शादी कर रहे हैं। उनकी होने वाली वाइफ ग्रेटर नोएडा में एक एमएनसी में जॉब करती हैं। अपनी चाइल्डहुड फ्रेंड बनी दुल्हनिया से भुवनेश्वर की मुलाकात तब हुई थी भुवी 13 और नूपुर 11 साल की थीं। एक इंटरव्यू में नूपुर ने बताया था कि भुवी ने उन्हें सबसे पहले एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए प्रपोज किया था। बहुत हिम्मत जुटाकर वे फेस-टू-फेस प्रपोज कर पाए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static