आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हदसा, खड़ी बस में डीसीएम ट्रक ने मारी टक्कर...3 की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:39 AM (IST)

इटावा: यूपी के इटावा जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे खड़ी बस को पिछले से डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस के चालक-परिचालक की मौत हो गई। वहीं डीसीएम में सवार एक शख्स की मौत हो गई।
दरअसल, यह हादसा आज यानी मंगलवार भोर के वक्त की बताई जा रही है। दिल्ली से लखनऊ आ रही बस खराब हो गई थी, जिसको चालाक-परिचालक सही कर रहे थे। तभी पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस का चालक, परिचालक और डीसीएम का कंडक्टर घायल हो गया।
इसके बाद तुरंत तीनों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया, जहा तीनों की मौत हो गई। फिलहाल तीनों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस घायलों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। यह हादसा ऊसराहार इलाके में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ है।