कोरोना और आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, BJP प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए बांटा साड़ी और गमछा

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 05:51 PM (IST)

देवरिया: एक तरफ चुनाव आयोग के तरफ से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए काफी एहतियात बरती जा रही हैं तो वहीं देवरिया जिले के क्षेत्र पंचायत 52 भटनी आंशिक सीट से भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र जायसवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक विद्यालय में साड़ी और कपड़े बांटते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी के कारनामे से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर सरकार इनको छूट दे रखी है जो गांव के एक विद्यालय में महिलाओं और कुछ पुरुषों को एकत्र कर खुलेआम कोविड-19 और आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार हरेंद्र जायसवाल  क्षेत्र संख्या 52 देवरिया भटनी आंशिक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ये वीडियो बतरौली पाण्डेय  गांव का बताया जा रहा है जहां भाजपा प्रत्याशी अपने सत्ता का हनक दिखाते हुए खुलेआम साड़ी-गमछा का पैकेट बाटते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे लगता है इनको खुली छूट मिली हुई है। एक तरफ निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार लगातार बैठक कर रहे हैं, दूसरी तरफ भाजपा  प्रत्याशी सभी आदेशों को दर किनार करते हुए वोट के लिए खुलेआम साड़ी-गमछा बांट रहे हैं।  वहीं इस सम्बन्ध में कोई जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static