BJP  विधायक के बेटे की गुंडई! किसान और उसके बेटे के साथ किया मारपीट, कनपट्टी पर लगाया बंदूक...फिर कराया वीडियो डिलीट

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:39 PM (IST)

फर्रुखाबाद ( दिलीप कटियार ): उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित नवभारत कोल्ड के पास बीजेपी विधायक नागेन्द्र सिंह के बेटे अजय सिंह पर किसान और उसके बेटे से मारपीट करने का आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक, किसान अपने आलू निकालने कोल्ड स्टोरेज गया था। इसी दौरान विधायक पुत्र ने किसान के ड्राइवर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे वृद्ध किसान को भी पीटा गया।
PunjabKesari
कनपट्टी पर लगाया बंदूक...फिर कराया वीडियो डिलीट
किसान के बेटे ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद विधायक पुत्र के सरकारी गनर ने उसकी कनपटी पर स्टेनगन रखकर वीडियो डिलीट करवा दिया।

पीड़ित किसान के बेटे ने आरोप लगाया है कि विधायक पुत्र, उसके साथी और सरकारी गनर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और जबरन वीडियो डिलीट कराया। घटना के बाद पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली फर्रुखाबाद थाने में तहरीर दी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static