Moradabad News: रामगंगा में डूबे 3 बच्चों में से दो के शव मिले, एक की तलाश जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:25 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में रविवार को रामगंगा नदी में डूबे 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चों में से दो के शव सोमवार को मिल गए है जबकि एक अन्य की तलाश की जा रही है।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भूडे का चौराहा निवासी गंगाराम पाल के 2 बेटे दुर्गेश (12) तथा मनोज (14) रविवार को रामगंगा नदी में डूब गए थे। पड़ोसी चंद्रपाल का बड़ा बेटा रितिक (14) भंडारे में प्रसाद लेने के बाद अन्य बच्चों के साथ गहरे पानी में जाने से डूब गया था। डूबे तीनों बच्चों की तलाश में रविवार देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन बच्चों का कहीं पता नहीं चल सका था।
ये भी पढ़ें....
- जूता कांड पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- अपने स्वाभिमान को बचाना है तो 2024 में सरकार को बदलना होगा
लापता दुर्गेश की तलाश जारी
सोमवार को दिन निकलते ही फिर से स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया गया। जिसके चलते घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर देवपुर घाट के समीप मनोज और रितिक के शव मिलने पर नदी से बाहर निकाला गया। अभी लापता दुर्गेश की तलाश जारी है।