हरदोई में आम के बाग में मिला महिला का शव, नहीं हो सकी पहचान; पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 03:40 AM (IST)

Hardoi News, (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश में हरदोई के सांडी थाना इलाके में एक अज्ञात महिला का आम के बाग में शव पड़ा पाया गया। महिला के साथ अनहोनी और हत्या की आशंका भी ग्रामीण जता रहे हैं। सूचना पर फॉरेंसिक टीम पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। महिला कहाँ की है, यहां कैसे आई, किस तरह से मौत हुई इसको लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है।
सनसनीखेज वारदात सांडी थाना क्षेत्र के फ़िरोज़ापुर गांव की है। यहां गांव के बाहर एक आम के बाग में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा देखा गया तो सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
ग्रामीण महिला के साथ अनहोनी और उसकी हत्या करके फेंके जाने की चर्चा भी कर रहे है। ग्रामीण यह भी चर्चा कर रहे है कि शायद महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। फिलहाल सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताय की शव के पहचान के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।