ग्रेटर नोएडा इमारत हादसा: चश्मदीदों ने बयां किया आंखों देखा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 01:47 PM (IST)

नोएडाः नोएडा के शाहबेरी गांव में मगलवार रात छह मंजिला दो इमारतें ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस को एनडीआरएफ दल के साथ राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करने का निर्देश दिया है। इसी बीच चश्मदीदों ने मामले को लेकर आंखों देखा हाल बयां किया है। 
PunjabKesari
एक शख्स ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एेसा लगा जैसे भूकंप आ गया है। बाहर निकलकर देखा तो बिल्डिंग्स धराशाई हो चुकी थीं। धुआं सा फैल गया था। चारों तरफ खलबली सी मच गई थी। 
PunjabKesari
दूसरी बिल्डिंग में रहने वाले करण का कहना है कि अब हमें डर लगने लगा है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर कोई नियम-कानून नहीं है। कौन शिफ्ट हो रहा है, किसी को कुछ नहीं पता। बिल्डिंग या फ्लैट लेने वाले की कोई जांच नहीं होती है। हमने जो फ्लैट लिए हैं, हमें नहीं पता कि कौन सा मटिरियल इस्तेमाल हुआ है।
PunjabKesari
वहीं कुछ अन्य चश्मदीदों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत पर दूसरी इमारत के गिरने से हादसा हुआ है। एक महिला ने कहा कि ऐसा लगा जैसे डायनामाइट से कुछ उड़ाया गया हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static