बुलंदशहर: SIR कार्य में ढिलाई पर DM का बड़ा एक्शन, 13 बीएलओ पर FIR, 19 के खिलाफ कारण बताओ नोटिस की जारी
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 01:43 PM (IST)
बुलंदशहर ( वरुण शर्मा ): उत्तर प्रदेश में SIR का कार्य तेजी से सभी जिलों में चल रहा है। कई जिलों में प्रक्रिया में लापरवाही बरतने के आरोप में बीएलओ पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही को लेकर बुलंदशहर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया के दौरान कर्तव्य में कोताही बरतने वाले 13 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के खिलाफ जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें बुलंदशहर सदर क्षेत्र के 7 और सिकंदराबाद तहसील के 6 बीएलओ शामिल हैं।
19 बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
जिलाधिकारी ने बताया कि SIR प्रक्रिया बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराई गई है बल्कि 6 बीएलओ का वेतन भी रोक दिया गया है। इसके अलावा 19 बीएलओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे जवाब तलब किया गया है कि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।
निर्धारित समय सीमा में अपलोड करना अनिवार्य
जिला प्रशासन की सख्ती का कारण यह है कि बुलंदशहर जिले में SIR के तहत अब तक लगभग 6.5 लाख फॉर्म्स EC की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। वहीं, अब तक 8 लाख से अधिक मतदाताओं के SIR फॉर्म कलेक्ट किए जा चुके हैं, जिन्हें निर्धारित समय सीमा में अपलोड करना अनिवार्य है।
26 लाख मतदाताओं तक SIR सत्यापन टीम पहुंची
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले के सभी 26 लाख मतदाताओं तक SIR सत्यापन टीम पहुँचे। इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार से जिलेभर में गहन SIR सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। अभियान की मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक तहसील में जिला स्तरीय 3–3 पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो बीएलओ के साथ फील्ड में जाकर कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि आगामी चुनाव से पहले जिले की मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पूर्ण रूप से अपडेट कर दिया जाए।

