कुएं में गिरे सांड को लाेगाें ने मरने के लिए छोड़ा, वन विभाग ने भी नहीं ली सुध

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 12:02 PM (IST)

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लड़ते-लड़ते दो सांड कुंए के पास पहुंच गए। इस दौरान एक सांड कुंए में गिर गया। राहगीरों ने जब सांड की आवाज सुनी तो कुंए में झांक कर देखा तो कुंए के अंदर सांड दिखाई दिया। लोगों इसकी सूचना तुंरत वनविभाग फायर ब्रिगेड और यूपी-100 को दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

मामला जब मीडिया के संज्ञान में आया तो फायर सर्विस और यूपी-100 पुलिस नगर पालिका की जेसीबी लेकर सांड की सुध लेने पहुंचे। लेकिन थोड़ी देर तक फॉर्मेलिटी करने के बाद सभी लोग बेजुबान जानवर को मरने के लिए कुंए में ही छोड़ कर वापस चले गए।

अब इन हालत में जब मौसम खराब है तो किसी भी वक्त पानी गिर सकता है, ऐसे में इस बेजुबान को कुंए में मरने के लिए छोड़ कर जाना बहुत बड़ी गैर ज़िम्मेदारी है और रात भर में यह सांड मर गया तो फिर इन गैर जिम्मेदार फायर सर्विस यूपी-100 पुलिस वन विभाग के लापरवाह लोगों के खिलाफ कौन कार्रवाई करेगा।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static