सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 12:00 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के एक गांव में सांड ने एक किसान को पटक कर मार डाला। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के अनुसार, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिमरी बौरा में शनिवार शाम किसान अतरपाल (55) अपने खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। वहां सांड फसल को चर रहा था और जब उन्होंने सांड़ को खेत से निकालने की कोशिश की तो उसने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि परिजन अतरपाल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान देर रात किसान की मौत हो गई।

दातागंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि राजस्व विभाग की टीम को गांव भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा निर्धारित जो भी मुआवजा है, वह किसान के परिवार को दिलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें.....
गाजियाबाद में भीषण हादसा: ट्रक और टैंकर में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज एक भीषण हादसा हो गया। जहां एक ट्रक और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static