पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, मुर्गियों के 1000 से ज्यादा बच्चे जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 01:46 PM (IST)

लखीमपुर खीरीः लखीमपुर खीरी के पोल्ट्री फार्म में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण फार्म में पल रहे मुर्गियों के करीब 1000 से ज्यादा बच्चे जलकर राख हो गए।

घटना निघासन थाना क्षेत्र की है। यहां कस्बे के बाहर एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और डायल 100 पर फोन किया, लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। जब तक पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो चुका था।

इस बारे में पोल्ट्री फार्म के मालिक का कहना है कि फायर ब्रिगेड पहुंची तो थी, लेकिन उसमें आग बुझाने के लिए पानी नहीं था। जिसकी वजह से उनका पोल्ट्री फॉर्म पूरा का पूरा जल गया। जिस वक्त पोल्ट्री फार्म में भीषण आग लगी थी उसी वक्त पीछे की तरफ से लोगों ने जाल को तोड़कर मुर्गियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया, लेकिन वहां मौजूद कुछ लोग मुर्गियों के बच्चों को लेकर भागते दिखे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static