होटल में मना रहे थे रंगरलियां, पल भर में कमरे का हुआ ऐसा हाल, देखें तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 05:33 PM (IST)

बरेली: जक्शन रोड़ स्थित सपा नेता के होटल ऑकेजन टॉवर के कमरा नंबर 107 में जिस्मफरोशी के धंधे का उस समय खुलासा हुआ जब एक युवती ने शराब के नशे में हंगामा काटना शुरू कर दिया। दरअसल होटल में 4 लड़के और 1 लड़की रंगरेलियां मनाने आए हुए थे। इसी बीच पैसों को लेकर लड़की का लड़कों के साथ विवाद शुरू हो गया। लड़के उसे छोड़कर भाग गए और शराब के नशे में लड़की ने होटल में जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। पल भर में कमरे में लगा हुआ सामान बिखर गया।
लड़की के द्वारा हंगामा शुरू करते देख होटल के मैनेजर ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने युवती घंटे भर तक ड्रामा करती रही। जिस कमरे में युवती चीखपुकार और हंगामा कर रही थी उसमें शराब की बोतल के साथ कंडोम और कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने लड़की और चार लड़कों में से भागे एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान व्हाट्सऐप के द्वारा जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हुआ।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मुनीश पाठक का आरोप है कि युवती कॉलगर्ल है। उसे 900 रुपए में तय करके लाया गया था। मुनीश ने बताया कि होटल के कमरे में बाद में तीन लड़के पहुंचे थे, जिसके बाद युवती नशे की हालत में हम लोगों को धमकाने लगी और हमसे 50 हजार रुपए की मांग करने लगी। जब हमने 50 हजार रुपए देने से इंकार किया तो युवती चीखने-चील्लाने लगी और कमरे में तोडफ़ोड़ शुरू कर दिया।
UP Letest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें