सहकारी चीनी मिलों में कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए लगेंगे CCTV

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने एवं प्रबंधन में सुधार लाने के लिए सीसीटीवी कैमरें लगाने के निर्देश दिए हैं।

राज्य के प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एंव गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि सहकारी चीनी मिलों की कार्यकुशलता बढ़ाने, प्रबंधन में सुधार लाने तथा कार्यों में पारदर्शिता लाने के दृष्टिगत सभी सहकारी चीनी मिलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भेजे अपने निर्देशों कहा है कि हर शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। इसके अतिरिक्त चीनी मिलों में एक अतिरिक्त क्वैड सेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि पेराई सीजन के दौरान सफाई के लिए चीनी मिल को बंद नहीं करना पड़े। 

प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि गोदामों में चीनी का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर गन्ना समितियों के खाली गोदामों या राजकीय गोदामों को भी किराए पर लिया जाएगा। साथ ही मिल परिसर एवं कार्यालय में स्वच्छता की संस्कृति एवं सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static