एटा में आज करोड़ों की सौगात देंगे CM योगी, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 09:35 AM (IST)

एटाः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एटा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 286 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के 3000 से ज्यादा लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। 

जानिए, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बता दें कि, सीएम का हेलीकाप्टर दोपहर 3:35 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतरेगा। इसके बाद सीएम 3:40 मिनट पर सैनिक पड़ाव के लिए कार से रवाना होंगे। जनसभा स्थल पर सीएम का आगमन 3:50 बजे होगा। यहां वह 144 करोड़ की 34 परियोजनाओं का लोकार्पण और 139 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

साथ ही 33 विभागों के स्टॉल का निरीक्षण कर विभागवार कार्य का जायजा लेंगे। इसके साथ ही लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। यहां से शाम 5 बजे सीएम कलक्ट्रेट सभागार को रवाना होंगे। 5:10 पर सीएम कलक्ट्रेट सभागार में बीजेपी कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 5.50 बजे से विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। सीएम योगी एटा में रात्रि विश्राम करेंगे।

23 जुलाई को सुबह 9:30 बजे निरीक्षण भवन से मॉडल स्कूल कार द्वारा पहुंचेगे। 9:40 से 10:00 बजे तक मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बैग वितरण और पुस्तक वितरण करेंगे। इसके बाद 10:10 बजे पुलिस लाइन से हैलीपैड से वापस रवाना हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static