सीएम योगी के निर्देश- कोई भी व्यक्ति पैदल न चले, सीमाओं पर बरती जाए सतर्कता

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:56 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाए ताकि कोई भी श्रमिक पैदल न चले। योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्यों से प्रदेश में लौटने वाले प्रवासियों की एक सूची उपलब्ध करायी जाए, ताकि उन्हें सुरक्षित लाया जा सके। 

अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाय। सीमाओं से कोई भी श्रमिक पैदल न चले, हर हाल में पलायन को रोका जाए। राज्य सरकार सभी प्रवासियों की सकुशल एवं सुरक्षित प्रदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने तथा परिस्थिति की माॅनीटरिंग के लिए आगरा, मेरठ तथा कानपुर जनपदों में एक उच्च स्तरीय मेडिकल टीम भेजी जाए।

साथ ही, सभी अस्पतालों में पीपीई किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर सहित अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि सभी कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, इन्हें सेनिटाइज भी किया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static