मनचलों पर सख्त योगी सरकार- गली-गली में चिपकाएगी लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों के पोस्टर
punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 10:41 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने छेड़खानी और यौन उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं के प्रति गंभीर रूख अपनाते हुए महिला अपराध में लिप्त पाए जाने अपराधियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किये जाने का फैसला लिया है।
सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को कहा कि महिलाओं ,बच्चियों से छेड़खानी, दुर्व्यहार, अपराध, यौन अपराध करने वाले अपराधियों के चौराहों पर पोस्टर लगाये जायेंगे। इस कार्यवाही से समाज में छुपे ऐसे दुराचारियों को बेनक़ाब किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार ऐसे आसामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेगी। कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे।