UP में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगेगा कोरोना नाइट कर्फ्यू

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 02:54 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी मॉडल से कोरोना वायरस नियंत्रण में है। पॉजिटिव मामले घटते जा रहे हैं। वहीं रिकवरी रेट भी 98.6% हो गई है। ऐसे में कोरोना की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है।

बता दें कि सीएम योगी के यूपी कोरोना कंट्रोल मॉडल की वजह से  संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। बीते 24 घंटे में 2.40 लाख कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04% रही। यूपी में अब तक 6 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। विगत दिवस 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी है। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 125 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 134 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static