चोरी के शक में दारोगा ने युवक को 2 दिन तक अवैध हिरासत में रखा, दी थर्ड डिग्री

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 03:22 PM (IST)

हाथरसः यूपी पुलिस अपने कारनामों के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। ताजा मामला हाथरस जिले का है। जहां एक दारोगा ने चोरी के शक में एक युवक को 2 दिन तक अवैध हिरासत में रखा उसे थर्ड डिग्री दी। दरोगा ने युवक की पिटाई भी की जिसके निशान उसके शरीर पर हैं।

पुलिस की थर्ड डिग्री का शिकार हुआ युवक मनोज आर्य मुरसान गेट आर्य समाज का चौकीदार है। उस पर कोतवाली के दरोगा वेदपाल ने आर्य समाज में हुए एक सगाई समारोह के दौरान एक बैग के चोरी होने के मामले में शक पर पूछताछ की। इसके बाद उसे शक के आधार पर दारोगा ने उसपर जुल्म ढाहे। युवक मनोज को उसके परिचित सीधा साधा इंसान बता रहे हैं और उस पर हुई ज्यादती की बात भी बता रहे हैं।

पीड़ित मनोज का कहना है कि दरोगा उससे जबरियां चोरी करना कबूलवाना चाहता था इसके लिए उसने उसकी पटे से पिटाई की। जिसकी शिकायत उसने एएसपी से की है। शिकायत के बाद आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

एएसपी ने बताया है कि चोरी के शक में संदिग्ध को प्रताणित करने के इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा को दण्डित भी किया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static