खौफनाक हादसा: अनियंत्रित होकर नाले में पलटा ट्रैक्टर, चालक सहित 2 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 01:10 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र में सीमेंट लादकर कर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल नाले में पलट गया। इस हादसे में चालक और उस पर सवार एक मजदूर की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि क्षेत्र के उजाला बिल्डिंग मैटेरि तिघरा बाजार निवासी मोहम्मद इरफान (27) और मोजीपुर गांव निवासी रूदल पाल( 28) तथा खुटहन गांव के सौरभ यादव शनिवार के तीसरे पहर ट्रैक्टर लेकर शाहगंज से सीमेंट लाने गये थे। जहाँ से देर रात वे वापस लौट रहे थे कि बनुआडीह माडल तालाब के पास प्रयागराज राजमार्ग पर उनका ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में रूदल पाल और मोहम्मद इरफान दब गये जबकि बाल बाल बचा सौरभ वहां से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि रविवार भोर में कुछ ग्रामीण राजमार्ग पर टहल रहे थे कि उनकी नजर बगल नाले में पलटे ट्रैक्टर पर गयी और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दुकान संचालक और मजदूरों के स्वजन भी पहुंच गये। जेसीबी की सहायता से जब ट्रैक्टर निकाला गया तो उसके नीचे दबे इरफान और रूदल का शव दिखाई दिया।
बगल गांव गोसाई पुर के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक देर रात को शरीर में कीचड़ लपेटे खुटहन की तरफ भागता हुआ दिखा था। कयास लगाए जा रहे है कि शायद वह सौरभ यादव रहा होगा। जो अपनी जान बचाने को ट्रैक्टर से कूद भाग गया होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिसवालों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश, खंडवा-खरगोन समेत प्रदेश की 5 पुलिस लाइनों से उड़ाया था लाखों का माल

डोभाल ने अमेरिका के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मिले से की मुलाकात

Chanakya Niti: गरीब नहीं रहना चाहते हैं तो मानें आचार्य चाणक्य की ये बात

गाली-गलौज करने के बाद ई-रिक्शा चालक ने पुलिस को घुमाया गली-गली (देखें Video)