'...ऐसी भटकती हुई आत्‍माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं', राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर भड़के शिवपाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 05:11 PM (IST)

UP Rajya Sabha elections 2024: आज उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान सपा के 8 नेताओं ने क्रॉस वोटिंग की। इसी बात को लेकर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का घोषणा की है। वहीं, सपा नेता शिवपाल यादव ने बागी विधायकों पर निशाना साधा है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी, ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।

'अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी....'
शिवपाल यादव ने कहा कि "बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव में खरीद-फरोख्त की है। ऐसा करके बीजेपी ने लोकतंत्र की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। शिवपाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्ट में लिखा कि, '' अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।''

ये भी पढ़ें.....
Rajya Sabha Election LIVE Update: राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, 395 विधायकों ने किया मतदान... थोड़ी देर तक आएंगे नतीजे
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। आज यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान हुआ है। वोटिंग शाम 04 बजे तक जारी रही। देर शाम तक नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे। चुनाव के लिए बैंगनी स्केच पेन से वोट डाले गए। सपा के 8 विधायकों ने बीजेपी में क्रांस वोटिंग की। कुल 395 विधायकों ने वोट किया है। 403 सीटों में से 4 सीटे खाली हैं। सदस्यों के निधन से 4 सीट खाली हैं। इसलिए गिनती 399 की होगी। वहीं 399 में से 3 विधायक जेल में हैं। 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। जिसके बाद नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए थे कि अगर वोट अन्य किसी पेन से डाले गए तो खारिज कर दिए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 252 विधायकों और 108 विधायकों के साथ भाजपा और सपा दो सबसे बड़े दल हैं। सपा की गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static