SIR का नाम लेकर साइबर ठगों का नया जाल, फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली—UP पुलिस ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 08:35 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में SIR (Systematic Identification Registration) की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। सरकारी कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को SIR से जोड़ रहे हैं। लेकिन इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका खोज लिया है।

SIR का नाम लेकर ठगी
ठग अब खुद को पुलिस या सरकारी एजेंसी का कर्मचारी बताकर लोगों को फोन करते हैं। ठग ऑनलाइन SIR फॉर्म सत्यापन का हवाला देकर लोगों को फंसाते हैं। कॉल पर सरकारी कर्मचारी जैसी बातें सुनकर लोग जल्दी विश्वास कर लेते हैं। व्हॉट्सएप पर भेजे गए एक लिंक पर क्लिक करते ही लोग बड़े फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

मांगी जा रही गोपनीय जानकारी
ठग लिंक के जरिए व्यक्ति से आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक डिटेल्स और UPI पिन मांगते हैं। यदि व्यक्ति डिटेल्स दे देता है, तो ठग तुरंत उसका बैंक अकाउंट खाली कर फरार हो जाते हैं। साइबर क्राइम थाने के उप निरीक्षक गौरव चौहान ने बताया कि खतौली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उनके साथ ठगी की कोशिश हुई। उनकी सजगता के कारण वह ठगी का शिकार नहीं बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोग इस जाल में फंस रहे हैं, क्योंकि उन्हें सही जानकारी नहीं होती।

सावधानी और शिकायत करने की सलाह
साइबर एक्सपर्ट ने कहा कि SIR के लिए ऑनलाइन कोई फॉर्म नहीं भरा जा रहा है। सत्यापन के नाम पर किसी भी गोपनीय जानकारी को साझा न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, चाहे कॉल करने वाला सरकारी कर्मचारी ही क्यों न हो। ऐसे कॉल या लिंक के खिलाफ तुरंत 1930 पर शिकायत करें या नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static