ईयरफोन लगाकर बात करना बाराती को पड़ा महंगा, ट्रेन से कटकर हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 06:24 PM (IST)

फरूर्खाबादः उत्तर प्रदेश में फरूर्खाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में ईयरफोन लगाकर बात कर रहे एक बराती की गुरूवार को ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली के मोहल्ला किशनबिहार निवासी कुलदीप की बारात बुधवार रात कमालगंज कस्बे के मोहल्ला सुभाषनगर आयी थी, शादी समारोह में दूल्हा कुलदीप के ताऊ का 22 वार्षीय बेटा धीरज भी बरात में आया था।

धीरज आज रेल लाइन के किनारे ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। उसी दौरान फरूर्खाबाद से कानपुर अनवरगंज जा रही सवारी गाडी संख्या 55328 की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी कटकर मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि पोस्टमाटर्म के बाद परिजन अंतिम संस्कार के शव को अपने साथ दिल्ली ले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static