डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने किया पर्यावरण कुंभ का उद्घाटन, राहुल गांधी को लेकर कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 05:20 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को दो दिवसीय पर्यावरण कुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में राहुल गांधी को गोत्र, जाति, जनेऊ, उलटे हाथ से आरती करना, मंदिर मस्जिद सब याद आता है और चुनाव खत्म होने के बाद न्यू ईयर मनाने विदेश चले जाते हैं।

इस दौरान डिप्टी सीएम ने किसानों के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। विपक्षी दलों में बेचैनी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र में अधिक काम किया है। वहीं राम मंदिर के विषय पर कहा कि ये आस्था का मुद्दा है।

पर्यावरण कुंभ में देश भर के पर्यावरणविद हिस्सा ले रहे हैं, जो गहराते पर्यावरण संकट का समाधान ढूंढने के उद्देश्य से संबंधित पहलुओं पर मंथन करेंगे। पर्यावरण कुंभ के दूसरे दिन प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। वहीं समापन सत्र में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static